देहरादून, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल द्वारा उत्तराखंड में नेपाली शिक्षकों की भर्ती को लेकर अपमानजनक बयान से क्षुब्ध गोर्खा समुदाय ने उन्हें सार्वजनिक माफी मांगने के लिए 48 घंटे की चेतावनी दी थी। उनकी ओर से कोई भी प्रतिक्रिया न आने पर संयुक्त गोर्खा समाज ने सोमवार को गांधी पार्क में प्रदर्शन किया और कांग्रेस भवन में नेताओं से चर्चा की। साथ ही गणेश गोदियाल के मानसिक स्वास्थ्य के शीघ्र लाभ के लिए गेट वेल सून कहते हुए पुलिस प्रशासन को कांग्रेस नेताओं को देने वाला पुष्पगुच्छ प्रदान किया।
शांतिपूर्ण विरोध में गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने कहा कि जब तक गणेश गोदियाल गोर्खा समाज से क्षमा याचना सहित अपना स्पष्टीकरण नहीं देते हैं तब तक हम सभी संगठित रहकर अपनी भाषा, संस्कृति एवं समुदाय के सम्मान की रक्षा के लिए इस आंदोलन को अनवरत आगे बढ़ाएंगे। गोर्खा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अभिषेक शाही ने कहा कि यदि गणेश गोदियाल गोर्खा समाज से माफी नहीं मांगते हैं तो आगामी चुनावों में सम्पूर्ण गोर्खा समाज कांग्रेस पार्टी का बहिष्कार करेगा।
गोर्खा जनसैलाब कांग्रेस भवन जाने के लिए शांतिपूर्वक गांधी पार्क से रवाना हुआ तो पुलिस प्रशासन ने रोक दिया और आगे जाने नहीं दिया। सभी ने गणेश गोदियाल को शीघ्र मानसिक स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाओं वाले पुष्पगुच्छों को पुलिस प्रशासन को ही दे दिए।
(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र