



गोरखपुर, 5 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा रामगढ़ताल के सामने 25 एकड़ में 1410 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा इंटीग्रेटेड स्टेट ऑफ आर्ट कन्वेंशन सेंटर, क्लब एंड फाइव स्टार होटल भव्य और वैश्विक स्तर का होगा। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका औपचारिक शिलान्यास किया। इस कन्वेंशन सेंटर की क्षमता 5000 व्यक्तियों की होगी। इसका निर्माण तीन साल में पूर्ण करने का लक्ष्य है। कन्वेंशन सेंटर में एलीट क्लब, आध्यात्मिक पुस्तकालय और इवेंट एंड एक्जीबिशन लॉन का भी प्रावधान किया गया है।
कन्वेंशन सेंटर के शिलान्यास के अवसर पर मुख्यमंत्री ने यहां जारी पाइलिंग (निर्माण) कार्य का निरीक्षण किया और मैप और मॉडल का अवलोकन कर अधिकारियों से जानकारी ली। अफसरों ने बताया कि यहां 1400 गाड़ियों की पार्किंग हो सकेगी। इसके बाद मंच से शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस कन्वेंशन सेंटर में 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ बेहतर कार्यक्रम किए जा सकते हैं। यहां एक ही छत के नीचे सभी कार्यक्रम हो सकते हैं। इसमें पार्किंग की बेहतरीन सुविधा होगी तथा उसके बगल में एक मॉल बनेगा। उसमें भी पार्किंग के साथ अन्य प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। यहां ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था के साथ पिक्चर हाल की भी सुविधा होगी।
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
