गोरखपुर, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । गोरखपुर महोत्सव का मुख्य आकर्षण इस बार लोकगायक कुमार सुजीत की धमाकेदार प्रस्तुति होगी। 10 जनवरी को महोत्सव परिसर (चम्पा देवी पार्क, निकट रामगढ़ताल) के मुख्य मंच पर कुमार सुजीत अपनी सुरीली आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। ब्रह्मपुर ब्लॉक, निबहीं के निवासी कुमार सुजीत ने अपनी गायिकी का जादू न सिर्फ उत्तर प्रदेश और बिहार बल्कि कोलकाता और विदेशों तक फैलाया है। उनकी प्रस्तुतियों में लोक संस्कृति की झलक और परंपराओं का संगम देखने को मिलता है। गोरखपुर महोत्सव में उनकी उपस्थिति आयोजन को खास बना देगी। महोत्सव आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम संगीत प्रेमियों के लिए यादगार होगा। हर उम्र के लोग उनके लोकगीतों का भरपूर आनंद उठाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय