Uttrakhand

संस्कृति बचाओ पदयात्रा पहुंची गोपेश्वर

गोपेश्वर में यूकेडी की संस्कृति बचाओ यात्रा।

गोपेश्वर, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड क्रांति दल की “संस्कृति बचाओ पदयात्रा” अपने सातवें दिन रविवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंची।

यात्रा के संयोजक राजेंद्र बिष्ट ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार अपने निर्णयों को थोपने का कार्य कर रही है।

दल के केंद्रीय महामंत्री और पूर्व विधायक उम्मीदवार बृजमोहन सिंह सजवाण ने कहा कि लिव इन रिलेशनशिप एक पाश्चात्य संस्कृति। साथ ही एक वर्ष में बाहरी लोगों को स्थाई निवासी बनाने से हमारे युवाओं के रोजगार पर डाका डाला जा रहा है, अगर सरकार इन दोनों प्रावधानों को हटाती नहीं है तो उत्तराखंड क्रांति दल एक बार पुनः राज्य आंदोलन की तर्ज पर जनता को घरों से बाहर निकालकर एक बड़े आंदोलन को जन्म देगी।

दल के उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय और केंद्रीय महामंत्री किरण रावत ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने के साथ ही युवाओं को जागरूक करेंगे।

इस अवसर पर दल के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पंकज व्यास, पूर्व उपाध्यक्ष बहादुर सिंह रावत, प्रवक्ता आशुतोष नेगी, बीपी भट्ट, संजीव भट्ट, आशुतोष भंडारी, आशीष नेगी, प्रवीन रमोला, अर्जुन नेगी, भोला चमोली आदि ने अपने विचार रखे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top