Haryana

हिसार : तिरुपति धाम में धूमधाम से मनाई गोपाष्टमी, श्रद्धालुओं ने की गाैसेवा

श्री तिरुपति धाम का दृश्य।

गोपूजन व गाैसेवा करके तिरुपति धाम में धूमधाम से मनाई गोपाष्टमी

हिसार, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । गोमाता के प्रति आस्था जताते हुए श्री तिरुपति बालाजी धाम में गोपाष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने गोपूजन व गोसेवा करके गोमाता की आराधना की। इस अवसर पर दलिया का सवामणि लगाकर, हरा चारा व गुड़ खिलाकर श्रद्धालुओं ने गायों की खूब सेवा की। शनिवार को श्री तिरुपति धाम के अर्चकों ने पूरे विधि-विधान व मंत्रोच्चारण के साथ गायों की पूजा की और सभी के कल्याण की कामना की।

माना जाता है कि गाय में सभी देवी-देवता वास करते हैं। इसलिए गायों की सेवा पुण्य फलदायी होती है। धर्म ग्रंथों के अनुसार भारतीय सनातन संस्कृति में गोपाष्टमी पर्व का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन स्नान, जप, तप, व्रत और गोशाला में गोदान व गोसेवा करने से भौतिक जीवन में आ रही परेशानियों से मुक्ति मिलती है। सनातन संस्कृति में गोमाता के पूजन का काफी महत्व है। गोपाष्टमी पर गोमाता की सेवा, संरक्षण व संवर्धन का संदेश भी मिलता है।

श्री तिरुपति धाम की श्रीनिवास गोशाला में कई दुधारु गाएं हैं।

यहां पर गायों की सेवा करके गोसंवर्धन का काम बड़ी संजीदगी से किया जा रहा है। धाम में बनने वाले प्रसाद में इन्हीं गायों के दूध का प्रयोग किया जाता है। गोपाष्टमी पर तिरुपति धाम में पधारने वाले श्रद्धालुओं ने धाम में स्थापित श्री वेंकटेश भगवान जी, श्री पद्मावती माता जी, श्री गोदांबा माता जी, श्री गरुड़ जी, श्री लक्ष्मी नृसिंह जी, श्री सुदर्शन जी, श्री रामानुज स्वामी जी, श्री शठकोप स्वामी जी एवं श्री हनुमान जी के मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने धाम में स्थापित 42 फुट ऊंचा सोने का श्री गरुड़ स्तंभ, बलिपीठम् पवित्र पुष्करणी व श्री तिरुपति यज्ञशाला के भी दर्शन किए। निर्माणाधीन 71 फुट ऊंचे गोपुरम को देखकर भक्तगण विस्मित हो गए।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top