Uttar Pradesh

शादी वाले घर में लगी आग, ढाई लाख का समान जलकर खाक 

आग

जालौन, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिरसा कलार कस्बे में एक मकान में लड़की की शादी के लिए पापड़ बन रहे थे। तभी सिलेंडर लीकेज होने पर कमरे में अचानक आग लग गई और पास मैं बैठी औरतों में भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने जब घर में आग लगी देखा तो सिलेंडर घर से नीचे फेंक दिया जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक शादी में देने वाला सामान पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।

लड़की के पिता लाल बहादुर सिंह ने बताया कि उसकी बच्ची सारिका सेंगर की शादी 6 दिसंबर को उरई के गेस्ट हाउस श्री राम गार्डन से होनी थी। जिसके चलते मंगलवार को घर में तिलाई का कार्यक्रम था। जिसको लेकर घर तथा रिश्तेदारों की औरतें गैस भट्टी पर पापड़ सेक रही थी। सिलेंडर से लीकेज होने पर अचानक से सिलेंडर के रबड़ में आग लग गई। जिससे औरतों में भगदड़ मच गई। इसके बाद दो कमरों में आग फैल गई ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन शादी में देने वाला सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। लगभग ढाई लाख का नुकसान हो गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top