Assam

बरपेटा में आगजनी: लाखों रुपये का सामान जलकर राख

आग।

बरपेटा (असम), 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बरपेटा जिले के कायाकुची के बनबहार में लगी भीषण आग ने पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा दिया है। अचानक लगी इस आग ने लाखों रुपए के सामान को राख कर दिया। यह हादसा बरपेटा जिले के पाकाबेतबारी क्षेत्र के अंतर्गत अफसर अली के घर में हुआ।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग का कारण बिजली की गड़बड़ी हो सकता है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। आग में घर के अंदर मौजूद सामान और संपत्ति का काफी नुकसान हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में बताई जा रही है। घर के साथ ही एक गौशाला भी थी, जिसमें कई मवेशी थे। स्थानीय निवासियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

घटना की सूचना मिलते ही कायाकुची पुलिस और बरपेटा अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद हालांकि आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन, तब तक एक घर पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top