HEADLINES

नवगछिया के समीप मालगाड़ी हुई बेपटरी, कई ट्रेनों का परिचालन बाधित

मालगाड़ी की हालत

भागलपुर, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।बिहार में कटिहार-बरौनी रेल खंड के नवगछिया के समीप एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। नवगछिया स्टेशन के समीप मालगाड़ी डीरेल हो गई।

मालगाड़ी के एक डिब्बे का पहिया खुल कर बेपटरी हो गया। यह मालगाड़ी उत्तरप्रदेश के फूलपुर से खाद लोड कर कटिहार जा रही थी। तभी नवगछिया स्टेशन पर ट्रेन बैक करने के दौरान यह हादसा हुआ है। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद डाउन लाइन की गाड़ियों के परिचालन पर असर पड़ा है। कटिहार की ओर जाने वाली लाइन पर परिचालन अभी रुका हुआ है।

अपलाइन से ही गाड़ियों का परिचालन कराया जा रहा है। स्थानीय टीम डिरेल हुई बोगी को ठीक करने में लगी हुई है। वही बरौनी से भी टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि नवगछिया स्टेशन के मालगोदाम में मालगाड़ी को खड़ी की गई थी। वहां 22 बोगी से युरिया खाद उतारा गया था। 25 बोगी को युरिया खाद को कटिहार में अनलोड होना था। नवगछिया स्टेशन मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी हो जाने से आवागमन प्रभावित हो गया। मालगाड़ी को एक नंबर प्लेटफार्म पर लाने के दौरान नवगछिया स्टेशन पर इंजन की तरफ से 26 वां बोगी और गार्ड की ओर से 17 वां बोगी पटरी से उतर गई। इस कारण डाउन ट्रेक पर आवागमन प्रभावित हो गई। एक्सीडेंट रिलिफ ट्रेन बरोनी स्टेशन से मंगवाया जा रहा है। एआरटी ट्रेन आने के पश्चात ही दुर्घटनाग्रस्त बोगी को हटाया जा सकेगा।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top