Jharkhand

झारखंड ऊर्जा संचार निगम  के गोदाम का सामान कबाड़ीखाने से बरामद, एक गिरफ्तार

चोरी का समान बरामद करती पुलिस

दुमका, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव स्थित झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड(जेयूएसएनएल ) के गोदाम से चोरी हुआ सामान पास ही के कबाड़ीखाने से रविवार को बरामद हुआ। इस बरामदगी के बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए कबाड़ीखाने के मालिक शोबराती अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफल रही।

दरअसल शनिवार की रात चोरी के बरमसिया गांव के ग्रामीणों ने देखा कि कुछ चोर जेयूएसएनएल के गोदाम से सामान निकाल कर बाहर रख रहे हैं। ग्रामीणों ने सभी चोरों को घेरना शुरू किया। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर सभी वहां से भाग निकले। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। रविवार को जांच में आई पुलिस को पता चला कि बरमसिया गांव के शोबराती अंसारी जो कबाड़ खरीदने का काम करते हैं। उनके यहां भी बिजली का सामान है। इस सूचना पर तत्काल छापेमारी की गई तो भारी मात्रा में बिजली के उपकरण मिले। जिसे पुलिस जब्त कर शिकारीपाड़ा थाने ले आई है।

विभाग के टेक्निकल असिस्टेंट शत्रुघ्न साहू ने बताया कि यह सारा सामान झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के गोदाम का है। उन्होंने यह भी जानकारी दिया कि इसके पहले भी कई बार वहां से चोरी हुई है। सबसे आश्चर्य की बात यह भी है कि इस गोदाम की रखवाली के लिए होमगार्ड के पांच जवान नाइट गार्ड के रूप में प्रतिनियुक्त है। इसके बावजूद लगातार चोरी होना इन पांचों नाइट गार्ड के कार्य क्षमता पर भी सवाल खड़ा कर रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top