मुंबई ,10मार्च ( हि.स.) । ठाणे में माल और सेवा कर विभाग के उपायुक्त क्लास 1के तात्यासाहेब ढेरे, कल 9मार्च को ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने शिकायतकर्ता से 15लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज बताया कि ठाणे ब्यूरो को 28फरवरी को इस मामले में शिकायत मिली थी।
इसके बाद 08/03/2025 को सत्यापन में पाया गया कि लोक सेवक तात्यासाहेब ढेरे, डिप्टी कमिश्नर, माल और सेवा कर विभाग और निजी एकनाथ पेडणेकर, कर सलाहकार ने लोक सेवक तात्यासाहेब ढेरे, डिप्टी कमिश्नर, माल और सेवा कर, पालघर डिवीजन से शिकायतकर्ता पर लगाए गए माल और सेवा (जीएसटी) कर की राशि को कम करने के लिए जुर्माना के साथ-साथ उसके द्वारा संतोष इंजीनियरिंग वर्क के नाम से निर्मित उत्पाद की खरीद और बिक्री के संबंध में 15,00,000/- पंद्रह लाख रुपये की मांग की थी। लोक सेवक तात्यासाहेब ढेरे ने इस पर सहमति जताई थी।
तदनुसार, 09/मार्च/2025 को किए गए जाल अभियान के दौरान, तात्यासाहेब ढेरे, डिप्टी कमिश्नर, माल और सेवा कर विभाग, पालघर और प्राइवेट एसम पेडनेकर ने शिकायतकर्ता को अंधेरी में प्राइवेट एसम पेडनेकर के कार्यालय के बगल में चिमतपाड़ा रोड पर अनिरुद्ध होटल में बुलाया और उसे पांच गवाहों की उपस्थिति में होटल में टेबल के नीचे 15 लाख रुपये की रिश्वत राशि रखने के लिए कहा। पालघर के माल एवं सेवा कर विभाग के उपायुक्त तात्यासाहेब ढेरे ने रिश्वत लेने पर सहमति जताई और उनके उक्त स्थान से चले जाने के बाद एक निजी वसहायक इसम पेडणेकर को 15,00,000/ (पंद्रह लाख)रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है और हिरासत में लिया गया है। सरकारी कर्मचारी की तलाश जारी है और उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।
इस मामले में ब्यूरो के ट्रैप ऑफिसर –
रूपाली पोल पुलिस निरीक्षक लापरई ठाणे थे।यह कार्यवाही ठाणे ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक शिवराज पाटील के मार्ग दर्शन में की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
