RAJASTHAN

राजस्थान के भीलवाड़ा, जयपुर, दौसा में अच्छी बारिश

बारिश

जयपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान में मानसून अब रफ्तार पकड़ने लगा है। जयपुर समेत कई जिलों में मानसूनी मेघों की आवाजाही लगातार बन रही है। मौसम विभाग ने आगामी सप्ताहभर कई जिलों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने और दो संभागों में भारी से अतिभारी बारिश होने की चेतावनी दी है। प्रदेश में शनिवार काे भीलवाड़ा, जयपुर, दौसा में अच्छी बारिश हुई। मध्य प्रदेश में हो रही तेज बारिश के असर से झालावाड़ के कालीसिंध बांध का जलस्तर बढ़ने के बाद यहां शुक्रवार काे प्रशासन ने एक गेट खोलकर 819 क्यूसेक पानी की निकासी की।

मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक नया लो प्रेशर सिस्टम बना है। इसके प्रभाव से राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में अगले चार-पांच दिन लगातार बारिश का दौर बना रहेगा। जयपुर में शनिवार सुबह और दोपहर हल्की बारिश हुई। वहीं, दौसा के कई इलाकों में दोपहर बाद हुई तेज बरसात से मौसम बदल गया। माैसम विशेषज्ञाें का कहना है कि मौसम तंत्र के प्रभाव से प्रदेश के पूर्वी इलाकों में कई जगहों पर अगले एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने तथा अधिकांश स्थानों पर बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं- कहीं भारी व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। भरतपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में भी कुछ भागों में मध्यम व कहीं- कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।

मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में हो रही बारिश का असर अब राज्य के बांधों पर दिखने लगा है। राजस्थान में बाधों का जलस्तर बढ़ने लगा है और गेट खुलने शुरू हो गए हैं। मध्य प्रदेश में हो रही तेज बारिश का असर झालावाड़ के कालीसिंध बांध पर दिखा। बांध का जलस्तर बढ़ने के बाद यहां प्रशासन ने कल एक गेट खोलकर 819 क्यूसेक पानी की निकासी की। वहीं, टोंक के बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश होने से बांध में पानी आया। इससे बांध का गेज कल 310.17 पर स्थिर रहा। बीसलपुर से अजमेर, जयपुर को लगातार हो रही पानी की सप्लाई से बांध का गेज हर रोज दाे सेमी कम हो रहा है, लेकिन गुरुवार को गेज स्थिर रहा।

पिछले 24 घंटे में अलवर जिले के कठूमर में 42, बारां के बेथली में 70, उम्मेदसागर में 66, गोपालपुरा में 60 और छबड़ा में 49 मिलीमीटर बारिश हुई। इसी तरह चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर में 83, चित्तौड़गढ़ शहर में 76, गंभीरी बांध में 49, राशमी में 45, दौसा जिले में नांगल राजावतान में 64, महवा में 49, रामगढ़ पचवारा में 40, मोरेल बांध पर 30 और लालसोट में 26, धौलपुर जिले के सेपऊ में 55, आंगाई में 50, मनिया में 49, बसेड़ी में 48, झालावाड़ जिले में कालीसिंध बांध पर 57, असनावर में 46, झालरापाटन में 42, पचपहाड़ में 38, छापी बांध पर 37, सवाई माधोपुर जिले में मोरासागर में 74, सिरोही के माउंट आबू में 40, टोंक जिले में माशी टैंक पर 38, पीपलू में 34, लाम्बा हरिसिंह में 32, ठिकरिया में 30, टोंक शहर में 27, टोरडीसागर में 20, उदयपुर जिले में बागोलिया में 71, मावली में 45 और बड़गांव में 35 मिलीमीटर बारिश हुई।

(Udaipur Kiran) / रोहित / संदीप

Most Popular

To Top