RAJASTHAN

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को मनाया जाएगा सुशासन दिवस

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी

जयपुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी की ओर से 25 दिसंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के अवसर पर देशभर में ‘‘सुशासन दिवस‘‘ मनाया जाएगा। ‘‘सुशासन दिवस‘‘ के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी, पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती, विधायक गोपाल शर्मा, धर्मनारायण जोशी, हेमराज मीणा, डॉ. अखिल शुक्ला, नारायण पुरोहित, भाजपा कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक उपस्थित रहे।

भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने बताया कि सुशासन दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें बूथ स्तर पर अटल स्मृति सभाओं का आयोजन, कविताओं का वाचन, बूथ के युवाओं द्वारा वाजपेयी के योगदान पर चर्चा की जाएगी। वहीं मंडल स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुशासन यात्रा निकाली जाएगी और चौपाल लगाकर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों पर चर्चा की जाएगी।

भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने बताया कि जिला स्तर पर अटल जी के जीवन और उनके योगदान से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। अटल जन्म शताब्दी के लिए ‘‘लोगो प्रतियोगिता‘‘ का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें चयनित ‘‘लोगो‘‘ को अभियान में शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही अटल जी की सरकार द्वारा पोखरण-2 का परीक्षण, कारगिल विजय दिवस, एनडीए की स्थापना, किसान क्रेडिट कार्ड की शुरूआत, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जैसी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top