जम्मू, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस मनाने के लिए वार्ड नंबर 21 में आज लोविशा गुप्ता (वार्ड अध्यक्ष) और उनकी समर्पित टीम द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में दूरदर्शी नेता को श्रद्धांजलि दी गई और सुशासन और विकास के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में श्रद्धांजलि समारोह, सुशासन पर संवादात्मक चर्चा और जमीनी स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सामुदायिक सहभागिता गतिविधियाँ शामिल थीं। सभा को संबोधित करते हुए लोविशा गुप्ता ने कहा कि अटल जी का समावेशी और पारदर्शी शासन का दृष्टिकोण हम सभी के लिए एक मार्गदर्शक प्रकाश के रूप में कार्य करता है। उन्हाेंने कहा कि आज हम उसी समर्पण और निष्ठा के साथ लोगों की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करते हैं जिसका उन्होंने उदाहरण दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं और सदस्यों में अरुण खोसला (राज्य कार्यकारी सदस्य), बलराज, वरुण शर्मा शामिल थे। इस अवसर पर विशाल वर्मा, नलिन गुप्ता, निर्मल मल्होत्रा , पीहू शर्मा तथा समुदाय के कई अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता