RAJASTHAN

गोनेर रोड होगी 300 फीट चौड़ी, जेडीए ने शुरू किया डिमार्केशन का काम

जेडीए

जयपुर, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण गोनेर रोड को जल्द 300 फीट चौड़ी करेगा। इसके लिए जेडीए ने डिमार्केशन का काम शुरू कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोनेर रोड मास्टर प्लान में 300 फीट प्रस्तावित है। दांतली आरओबी से लेकर गोनेर तक करीब छह किलाेमीटर लम्बी रोड को जेडीए 300 फीट चौड़ी बनाएगा। दांतली आरओबी से लेकर गोनेर तक कई बड़ी सरकारी योजनाएं है। इसमें हाउसिंग बोर्ड की इंदिरा गांधी नगर विस्तार और प्रतापनगर विस्तार के अलावा जेडीए की निलय कुंज व एक अन्य योजना शामिल है। इसके अलावा आगरा रोड से लूणियावास व रोपाड़ा रोड तक साढ़े चार किलाेमीटर की रोड जो 200 फीट प्रस्तावित है।

दांतली आरओबी से लेकर गोनेर रोड तक की सड़क की चौड़ाई बढ़ाने को लेकर जोन-9 ने डीसी शाखा को पत्र लिखा है। इसके लिए जमीन का डिमार्केशन होना है। आगामी कुछ दिन में जेडीए अधिकारी इस रोड के डिमार्केशन की प्रक्रिया शुरू करेंगे। दिसम्बर माह में डिमार्केशन का काम शुरू हो जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top