Uttar Pradesh

प्रतापगढ़ : सड़क हादसे में गोंडा के युवक की मौत

साकेंतिक फोटो

प्रतापगढ़, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । लालगंज कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की रात हुए सड़क हादसे में अधेड़ की माैत हाे गई। पुलिस ने मृतक की पहचान जनपद गाेण्डा के रहने वाले राम अधीन ( 50) के रूप में की है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव ने मंगलवार काे बताया कि राम अधीन लालगंज कश्मीर में किराए पर कमरा लेकर रहकर हींग बेचता था। सोमवार की रात को वह जलेशरगंज से वापस बाइक से लालगंज लौट रहा था। तभी लालगंज जलेशरगंज मार्ग पर केशवपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया। घटना के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में भर्ती कराया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रभारी​ निरीक्षक ने बताया कि मृतक के जेब में मिले आधार कार्ड से शव की शिनाख्त कर घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए आगे की कार्रवाही की जा रही है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top