Uttrakhand

गोल्ज्यू संदेश यात्रा हरिद्वार से उत्तरकाशी के लिए रवाना

गोलू देवता संदेश यात्रा

हरिद्वार, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) । न्याय के देवता गोल्ज्यू महाराज की यात्रा गुरुवार को हरिद्वार से उत्तरकाशी के लिए प्रस्थान कर गयी। चंपावत के चितई में गोलू देवता मंदिर से यह यात्रा 04 नवंबर को प्रारंभ हुई थी। 21 दिवसीय ‘गोल्ज्यू संदेश यात्रा’ उत्तराखंड के 75 नगरों व ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए 24 नवंबर को पुनः अपने मूल स्थान चंपावत पहुंचेगी।

यात्रा के संयोजक सतीश चंद्र पांडे ने बताया कि 08 नवंबर को सात बजे कचुड्डु देवता मंदिर डुंडा और उसके बाद राज राजेश्वरी मंदिर चिन्यालीसौड़ पहुंचकर गढ़वाल के अन्य क्षेत्रों के लिए आगे प्रस्थान करेगी।

उन्होंने बताया कि कुमाऊं क्षेत्र के चंपावत के चितई में गोलू देवता का मंदिर है। गोलू देवता न्याय के देवता हैं और उत्तराखंड में घर-घर में उनकी पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि न्याय न मिलने से निराश लोग गोलू देवता मंदिर में जाकर गोलू देवता के सामने लिखित में अर्जी लगाते हैं और उन्हें न्याय तो मिलता ही है उनकी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top