Uttar Pradesh

सेंट्रल स्टेशन पर प्लेटफॉर्म से ट्रैक पर गिरी गोल्फ कार,  बड़ा हादसा टला

घटना के दौरान लिया गया छाया चित्र

कानपुर, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। प्लेटफार्म नंबर आठ पर खड़ी गोल्फ कार (दिव्यांगों और बुजुर्गों को प्लेटफार्म तक सुगमता से पहुंचाने के लिए चलाई जाने वाली) अचानक पटरियों पर जा गिरी। इस घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत की बात यह रही कि जिस वक्त यह घटना घटी उस समय कार में कोई सवार नहीं था और ना ही ट्रैक पर कोई ट्रेन आ रही थी। मौके पर मौजूद यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों ने समय रहते कार वापस प्लेटफार्म पर चढ़ा दिया।

गवर्मेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बताया कि गोल्फ कार चालक ने जैसे ही प्लेटफार्म नंबर आठ पर गाड़ी को खड़ा किया। इस दौरान उसका एक्सीलेटर चालू हो गया। जिस वजह से वाहन का पिछला पहिया प्लेटफार्म के नीचे चला गया और गाड़ी असंतुलित होकर रेलवे पटरियों पर जा गिरी। हालांकि मौके पर मौजूद रेल यात्रियों और कर्मचारियों की सूझबूझ के चलते समय रहते गाड़ी को वापस प्लेटफार्म पर चढ़ा लिया गया। साथ ही चालक को हिदायत भी दी गयी कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top