
लखनऊ, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारत सरकार में कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (उ.प्र.) लता सिसोदिया ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। अभी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। देश के युवाओं के कौशल विकास तथा कार्य अनुभव हेतु भारत सरकार के कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा बजट वर्ष 2024-25 में घोषित प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना देशभर में लागू की गई है। इस योजना का उद्देश्य देश के युवाओं को शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर देना है।
लता सिसोदिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश में योजना के क्रियान्वयन के लिए रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज़ (आरओसी) और प्रदेश सरकार संयुक्त रूप से प्रयास कर रही है। इस योजना में इंटर्नशिप की अवधि बारह माह की है। इसमें प्रतिभागियों की आयु सीमा 21 से 24 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता 10 वीं, 12 वीं, आईटीआई, डिप्लोमा या स्नातक है। योजना के लाभ में पांच हजार रुपये प्रतिमाह देय होगा। जिसमें 4500 रुपये भारत सरकार एवं 500 रुपये कंपनीज द्वारा देय है। छह हजार की एकमुश्त राशि इंटर्नशिप प्रारंभ करते समय मिलेगी।
उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, उत्तर प्रदेश द्वारा योजना के व्यापक प्रचार प्रसार तथा क्रियान्वयन हेतु कानपुर, नोएडा और मेरठ में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया है। इन आयोजनों में छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। अब तक उत्तर प्रदेश से बीस हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। साथ ही उम्मीदवारों को योजना से जोड़ने तथा लाभ प्राप्ति हेतु प्रदेश सरकार के सहयोग से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया तथा अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pminternship.mca.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
