RAJASTHAN

राजस्थान स्टेट एक्स सर्विसेज लीग की स्वर्णजयंती समारोह का आयोजन

राजस्थान स्टेट एक्स सर्विसेज लीग की स्वर्णजयंती समारोह का आयोजन

जयपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान स्टेट एक्स सर्विसेज लीग (आर.एस.ई.एस.एल.) ने अपनी स्थापना की स्वर्ण जयंती जयपुर मिलिट्री स्टेशन में एसएसओआई के पूर्व भवन ‘उत्सव’ में मनाई। समारोह के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर थे। अन्य गणमान्य अतिथियों में 61 सब एरिया के जनरल अफसर कमांडिंग मेजर जनरल आर एस गोदारा तथा सप्त शक्ति कमांड के एम जी आईसी ऐडम मेजर जनरल सतबीर सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आए गौरव सेनानियों ने भाग लिया।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) राजस्थान कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार समारोह की शुरुआत पारम्परिक दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद लीग के अध्यक्ष ले.जनरल एस पी एस कटेवा ने स्वागत सम्बोधन में सभी अतिथियों का अभिवादन किया। कर्नल एन एस जानू ने लीग का इतिहास बताते हुए कहा कि आर.ई.एस.एल. की स्थापना मेजर जनरल स्व. के भगवती सिंह की अध्यक्षता में 16 सितम्बर 1974 को एक गैर राजनितिक संस्था के रूप संस्था के रूप में हुई थी जिसका उद्देश्य सेवा निवृत्त सैनिकों, फॅमिली पेंशनरों एवं उनके परिजनों की विभिन्न समस्याओ, पुनः नियोजन और पेंशन सुधार है। वर्तमान में इसके 41 हजार के लगभग सदस्य है।

मेजर जनरल आर एस गोदारा और मेजर जनरल सतबीर सिंह ने भी गौरव सेनानियों के कल्याण के लिए किये गए कार्यों की जानकारी दी और सदैव पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया। मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने देश रक्षा में सैनिकों के अमूल्य योगदान को सराहा और उनके कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहने की प्रतिबद्धता दोहराई। उल्लेखनीय योगदान के लिए गौरव सेनानियों का अतिथिगण द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। अंत में लीग के ब्रिगेडियर करतार सिंह ने आभार ज्ञापित किया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top