Uttar Pradesh

सेवेन स्टार होटल से कम नहीं गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन

गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन

–40 केबिन में 80 यात्री कर सकेंगे सफर

प्रयागराज, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी की लग्जरी ट्रेनों में से एक गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन एक बार फिर ट्रैक पर उतरने को तैयार है। कर्नाटक की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली यह ट्रेन इस बार 14 दिसम्बर को रवाना हो रही है। ट्रेन में 13 डबल बेड केबिन, 26 ट्विन बेड केबिन और दिव्यांग मेहमानों के लिए 1 केबिन है। 40 केबिन वाले इस शाही ट्रेन में 80 यात्री सफर कर सकते हैं।

एनसीआर के सीपीआरओ शशि कांत त्रिपाठी ने बताया कि इस ट्रेन का नाम गोल्डन चैरियट है, जिसका मतलब है स्वर्ण रथ। यात्रियों को शाही फील देने के लिए ट्रेन के सभी आलीशान केबिन एयर कंडीशनर और वाई-फाई से लैस हैं। सभी केबिन में गद्देदार फर्नीचर, लग्जरियस बाथरूम, आरामदायक बेड, शानदार टीवी जिसमें कई ओटीटी के मजे लिए जा सकते हैं। ट्रेन में सैलून का भी खास इंतजाम है। इस ट्रेन में देशी और विदेशी व्यंजनों का विशेष प्रबंध किया गया है। जिसके लिए रुचि और नालापक नाम के दो बेहतरीन रेस्तरां हैं। जहां शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के व्यंजन इंटरनेशनल ब्रांडों के क्रॉकरी और कटलरी में परोसे जाएंगे। इसके साथ ही बार में बेहतरीन और ब्रांडेड वाइन, बीयर और मदिरा मौजूद है।

उन्होंने बताया कि यात्रियों की सेहत और आरामदायक सफर हेतु इस गोल्डन चैरियट ट्रेन में आरोग्य स्पा भी हैं, जहां स्पा थेरेपी समेत कई स्पा का आनंद लिया जा सकता है। यही नहीं सेहत का ख्याल रखने के लिए एक हाइटेक जिम भी है, जहां वर्काउट के लिए बेहद आधुनिक एक्सरसाइज मशीने हैं। मेहमानों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरी ट्रेन सीसीटीवी कैमरे और फायर अलार्म सिस्टम से लैस है। पूरी ट्रेन किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं है।

लग्जरी ट्रेन 5 रातें और 6 दिन गुजारने के लिए आपको मात्र 4,00,530 और 5þ जीएसटी देना होगा। जिसमें रहना, खाना, शराब, प्रवेश टिकट, गाइड आदि शामिल है। अधिक जानकारी के लिए ‘‘ूूण्हवसकमदबींतपवजण्वतहष्ष् वेबसाइट पर विजिट करें या फिर ‘‘हवसकमदबींतपवज/पतबजबण्बवउष्ष् पर अपने सवाल भेजें। साथ ही 8585931021 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

—2024-25 के लिए रुटः

कर्नाटक का गौरव (5 रातें-6 दिन) बेंगलुरु से शुरू होकर बांदीपुर, मैसूर, हलेबिदु, चिकमंगलूर, हम्पी, गोवा और वापस बेंगलुरु।

दक्षिण के रत्न (5 रातें-6 दिन) बेंगलुरु से शुरू होकर मैसूर, कांचीपुरम, महाबलीपुरम, तंजावुर, चेट्टीनाड, कोचीन, चेरतला और वापस बेंगलुरु।

14 दिसम्बर, 2024 – कर्नाटक का गौरव (5 रातें-6 दिन)

21 दिसम्बर, 2024 – दक्षिण के रत्न (5 रातें-6 दिन)

4 जनवरी, 2025 – कर्नाटक का गौरव (5 रातें-6 दिन)

01 फरवरी, 2025 – कर्नाटक का गौरव (5 रातें-6 दिन)

15 फरवरी, 2025 – दक्षिण के रत्न (5 रातें-6 दिन)

01 मार्च, 2025 – कर्नाटक का गौरव (5 रातें-6 दिन)

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top