मुंबई, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई एयरपोर्ट पर एक ऑपरेशन में लगभग 2.67 करोड़ रुपये मूल्य का साढ़े तीन किलो सोना जब्त किया है। इस मामले में डीआरआई की टीम ने एयरपोर्ट पर काम करने वाले दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।
डीआरआई सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर अबू धाबी से मुंबई आए विमान से तस्करी का सोना सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास कर रही एक महिला कर्मचारी को रोका गया। उस महिला कर्मचारी की तलाश लेने पर उसके पास से 3350 ग्राम सोने का पेस्ट बरामद हुआ। इसके बाद महिला से पूछताछ के बाद इस मामले में एक अन्य कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों ने बताया कि उन्हें यह सोना एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षित पहुंचाना था, जहां से कोई तस्कर उनसे यह सोना लेने वाला था। डीआरआई की टीम इस मामले में असली तस्कर की तलाश कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव