CRIME

सरकारी इंजीनियर के लॉकर्स से मिला 50 लाख का सोना-चांदी

सरकारी इंजीनियर के लॉकर्स से मिला 50 लाख का सोना-चांदी

जयपुर, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जोधपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दीपक कुमार मित्तल के दो बैंक लॉकर खोलने के लिए एसीबी की टीम गंगापुर सिटी पहुंची। दोनों लॉकर में मिले सोने के गहनों का कुल वजन 850 ग्राम है। वहीं चांदी के गहनों का वजन सवा किलो हैं। इसकी बाजार कीमत 50 लाख रुपये है। इसके साथ ही एसीबी की कार्रवाई पूरी हो गई है।

डिप्टी अभिषेक की सुपरविजन में दोनों बैंक लॉकर खोले गए। इस दौरान मित्तल के परिवार का एक व्यक्ति एसीबी की टीम के साथ मौजूद रहा। इससे पहले सोमवार को एसीबी को मित्तल के जयपुर स्थित बैंक लॉकर से डेढ़ किलो सोने और 5 किलो चांदी के जेवरात मिले थे।

एसीबी के डीजी रवि प्रकाश ने बताया कि दीपक कुमार मित्तल के जयपुर स्थित घर पर एसीबी ने रविवार को छापेमारी की थी। रविवार को कार्रवाई में एक्सईएन के घर से करीब 50 लाख कैश, आधा किलो सोने के गहने और 1.5 किलो चांदी के गहने मिले थे। कार्रवाई के दौरान एक्सईएन और उसके परिजनों के नाम जयपुर में करीब 1 करोड़ रुपए कीमत के 4 प्लॉट, उदयपुर में 9 प्लॉट (1 करोड़ 34 लाख रुपए), ब्यावर व अजमेर में 6.50 लाख रुपए के 3 प्लॉट मिले थे। मित्तल और परिजनों के कुल 18 बैंक खातों में करीब 40 लाख रुपए मिलने के साथ तीन बैंक लॉकर होने का पता चला था। मित्तल ने म्यूचुअल फंड में करीब 50 लाख रुपये का निवेश किया हुआ है। आरोपित के पास 15 लाख रुपये के वाहन हैं।

दरअसल, एसीबी को इंजीनियर के खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति को लेकर शिकायत मिली थी। इसके बाद एसीबी ने कोर्ट से सर्च वारंट लेकर सर्च शुरू किया था। आरोपी दीपक मित्तल के जयपुर, उदयपुर, अजमेर, ब्यावर, जोधपुर और फरीदाबाद (हरियाणा) के ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी। दावा किया जा रहा है कि आरोपित जब से नौकरी पर लगा, तब से आय से 4 करोड़ 2 लाख 14 हजार 395 रुपए की संपत्ति अधिक अर्जित की है। हरियाणा के फरीदाबाद के इस घर में रविवार सुबह एसीबी की टीम पहुंची थी। बताया जा रहा है कि यह घर आरोपित के भाई का है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top