West Bengal

भारत-बांग्लादेश सीमा पर ₹36.73 लाख का सोना बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

बरामद किया गया सोना

कोलकाता, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) ।भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोने की तस्करी की बड़ी कोशिश को भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने नाकाम कर दिया। बीएसएफ ने मंगलवार को दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के 146वीं बटालियन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से ₹36 लाख 73 हजार 747 रुपये मूल्य का सोना बरामद हुआ।

बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, आरोपित नाईम शेख बांग्लादेश से सोने के बिस्कुट और एक सिक्का लेकर भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। चरभद्र क्षेत्र से सीमा पार करते समय बीएसएफ जवानों ने उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर ध्यान दिया। तलाशी के दौरान उसके कपड़ों में छिपाए गए तीन सोने के बिस्कुट और एक सोने का सिक्का बरामद किया गया।

बीएसएफ की ओर से बुधवार को बताया गया है कि गिरफ्तार आरोपित को जालंगी थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया। बरामद सोना कस्टम विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी एन.के. पांडे ने बताया, तस्कर सर्दियों के कोहरे का फायदा उठाकर सीमा क्षेत्रों में सक्रिय होने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमारे सतर्क जवान उनकी योजनाओं को विफल कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के सहयोग से हम सीमा पर तस्करी की घटनाओं को पूरी तरह समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top