जम्मू,, 3 मई (Udaipur Kiran) । जम्मू पुलिस ने अपनी तत्परता और कुशल जांच के दम पर बक्शी नगर क्षेत्र में एक आवास से चोरी हुए लगभग 1.5 किलो सोने को महज 48 घंटे में बरामद कर लिया है। चोरी की यह घटना 29 और 30 अप्रैल की मध्य रात्रि को हुई थी, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तकनीकी और मानवीय खुफिया सूचनाओं का उपयोग कर जांच शुरू की। एसपी सिटी नॉर्थ श्री विवेक शेखर और एसडीपीओ सिटी वेस्ट डॉ. सतीश भारद्वाज की देखरेख में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
इस टीम में बक्शी नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आज़ाद मनहास, जानीपुर के एसएचओ इंस्पेक्टर विक्रम शर्मा, बस स्टैंड के एसएचओ इंस्पेक्टर विकास डोगरा, नवाबाद के एसएचओ इंस्पेक्टर दीपक पठानिया, पीएसआई मुर्तज़ा रहमान, एसआई सुनील सिंह ठाकुर, पीएसआई विशाल सहित कई अन्य अधिकारी शामिल थे।
जांच में तेजी लाने के लिए फॉरेंसिक टीमों और स्निफर डॉग्स की भी मदद ली गई। पुलिस टीम ने अथक मेहनत और सूझबूझ से चोरी किए गए सोने को मात्र दो दिनों में बरामद कर लिया।
यह उपलब्धि जम्मू पुलिस की दक्षता, तालमेल और जनसुरक्षा के प्रति उनकी निष्ठा को दर्शाती है।
हालांकि, मामले की जांच अभी भी जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
