HEADLINES

सोनीपत में गोल्ड मेडलिस्ट पॉवर लिफ्टर की गोली मारकर हत्या

सोनीपत में मारा गया पॉवर लिफ्टर

चंडीगढ़, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत में पार्किंग विवाद के चलते रविवार को गोल्ड मेडलिस्ट पावर लिफ्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

युवक रविवार की शाम अपनी क्लासमेट्स से मिलने के लिए गया था, जहां गली में बाइक खड़ी करने को लेकर उसका पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति से झगड़ा हो गया।

पुलिस के मुताबिक ककरोई रोड के विकास नगर में रहने वाला वंश (20) पढ़ाई के साथ दूध सप्लाई करने का काम करता था। रविवार दोपहर करीब 3 बजे वह प्रगति नगर में क्लासमेट अक्षिता और वंशिका के घर आया था। उसे चार्जर की लीड लेनी थी। दोस्त के घर के भीतर जाने से पहले उसने बाइक गली के कोने में खड़ी कर दी।

थोड़ी देर में कुलदीप नाम का व्यक्ति कार में वहां आया। उसे कार आगे लेकर जानी थी। वंश की बाइक की वजह से उसे काफी परेशानी हुई। उसने हॉर्न बजाने शुरू कर दिए। इसके बाद वंश बाहर निकल आया, जिसके बाद वंश की बाइक गलत ढंग से पार्क करने को लेकर कुलदीप ने बहस शुरू कर दी।

युवक ने रोकने की कोशिश की तो कुलदीप ने कार से पिस्टल निकालकर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। युवक के पेट पर दो, मुंह-छाती और बैकसाइड में 1-1 गोली लगी है। इसके बाद आरोपित घर में ताला लगाकर परिवार समेत फरार हो गया। मरने वाला युवक पावरलिफ्टिंग में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर गोल्ड और नेशनल लेवल पर सिल्वर मेडलिस्ट था।

फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को अस्पताल भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top