Haryana

सोनीपत: मिनी नार्थ जोन रोल बाल चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता सम्मानित

16 Snp-  सोनीपत: जीत के बाद ट्राफी व पदक के साथ विजेता         हिमांगी।

सोनीपत, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जीटी

रोड स्थित हैप्पी चाइल्ड इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा चौथी की छात्रा हिमांगी ने मिनी

नार्थ जोन रोल बाल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया।

प्रतियोगिता देहरादून उत्तराखंड

में रोल बाल फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित हुई। हमांगी ने स्वर्ण

पदक जीत कर अपने परिवार के साथ-साथ विद्यालय का नाम भी रोशन किया है। सोमवार

को विद्यालय प्राचार्या उषा मलिक ने कहा कि हिमांगी पहले भी प्रतियोगिताओं में पदक

जीत चुकी है। उन्होंने हिमांगी को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस

अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सुनील नागपाल व संजय नागपाल ने हिमांगी को सम्मानित किया।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top