Haryana

सोनीपत में  स्वर्ण पदक विजेता एथलीट दीक्षा को किया सम्मानित 

18 Snp-5  सोनीपत: स्वर्ण पदक विजेता दीक्षा को सम्मानित         करते स्कूल संस्थापक बिजेंद्र कादियान व शिक्षकगण।

सोनीपत, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गन्नौर

के समाज कल्याण स्कूल बजाना कलां की छात्रा दीक्षा ने हाल ही में हरियाणा आॅपन किड्स

एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पर 100 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता। दीक्षा

पहले जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर आई थी। अब प्रदेश स्तर पर अपने शानदार प्रदर्शन से

स्वर्ण पदक जीता। स्कूल में दीक्षा का जोरदार स्वागत किया गया। बुधवार को स्कूल के

संस्थापक बिजेंद्र कादियान और सभी स्टाफ सदस्यों ने दीक्षा को धनराशि देकर सम्मानित

किया। बिजेंद्र कादियान ने कहा कि दीक्षा ने पदक जीत कर स्कूल के साथ-साथ अपने गांव

पुगथला का भी नाम रोशन किया है। यह स्वर्ण पदक लड़कियों में खेलों के प्रति रुचि को

बढ़ावा देगा।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top