जींद, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्कूटी पर घर जा रही महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीनकर बाइक सवार दो युवक भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया लेकिन बाइक सवारों का कोई सुराग नही लगा। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुय कर दी है।
अर्बन एस्टेट निवासी अनुराधा ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 दिसंबर को वह अपनी सहेली कविता के साथ रात लगभग सात बजे स्कूटी पर बाजार से अपने घर जा रही थी। जब वह बुलबुल होटल के निकट पहुंची तो तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल आई। जिस पर दो युवक सवार थे। बाइक सवार युवक गले में पहने सोने के मंगलसूत्र पर झपट्टा मारा और मंगलसूत्र छीन कर भाग गए। जब उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हुए। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया। उन्होंने बाइक सवार युवकों को पकडऩे की कोशिश की लेकिन वह हाथ नहीं आए। मंगलवार को जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एसआई जगदीश ने कहा कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा