CRIME

बस में रखे बैग से टप्पेबाजों ने पार किया लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण

कोतवाली गेट पर सिपाही की पत्नी और प्रेमिका के बीच हुई मारपीट

हमीरपुर, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । गुरूवार को अपनी बहू और भाभी को लेकर भाई की शादी कर वापस अपने घर आ रही महिला के बस में रखे बैग से टप्पेबाजों ने लाखों रुपए की सोने चांदी के आभूषण पार कर दिये हैं। पीड़िता ने घटना की लिखित शिकायत राठ कोतवाली में की है।

राठ नगर के मोहल्ला सिकंदरपुरा निवासी सरोज सोनी पत्नी रमेश सोनी ने बताया कि आज दोपहर वह अपनी बहू अंजलि पत्नी सत्यम सोनी व भाभी संतोषी के साथ अपने गरौठा निवासी भाई की शादी करके वापस अपने घर आ रही थी। जिसके लिए वह मऊरानीपुर से राठ झांसी प्राइवेट बस में सवार हुई। परिचालक ने उसके बैग को आगे रखवा दिया जबकि वह लोग पीछे बैठ गईं। इस दौरान टप्पेबाजों ने बैग में रखे बहू का सोने का हार, मंगलसूत्र,अंगूठी,पायल व बिछिया इत्यादि लाखों रुपए कीमत के जेवरात पार कर दिये। पीड़िता ने घटना की लिखित शिकायत राठ कोतवाली में की है। कोतवाल राम आसरे सरोज ने बताया कि तहरीर मिली है जिसकी जांच कराई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top