CRIME

गोलाघाट पुलिस ने जब्त किए 20 बैग बर्मीज सुपारी, एक गिरफ्तार

Image of the Golaghat police's seizure 20 bags of Burmese betel nut.

गोलाघाट (असम), 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, गोलाघाट पुलिस ने मेरापानी थाना क्षेत्र के गोमारी के पास एक ट्रक को रोका। ट्रक के गुप्त चैंबर से 20 बैग बर्मीज (म्यांमार) सुपारी बरामद की गई और उसे जब्त कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि सुपारी तस्करी मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कानून के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top