BUSINESS

गोदरेज कैपिटल ने राजस्थान में 70 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि हासिल की 

गोदरेज कैपिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ मनीष शाह

जयपुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । गोदरेज इंडस्ट्रीज समूह की वित्तीय सेवा इकाई गोदरेज कैपिटल ने राजस्थान में 70 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर दर्ज की है। इसके साथ ही राज्य में कंपनी के कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) का मूल्य 270 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। जयपुर ने इसमें महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जो कुल एयूएम का 80 प्रतिशत है।

कंपनी ने जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और अलवर में अपने कार्यालय स्थापित किए हैं और अब राजस्थान में 17 स्थानों पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। वर्तमान में कंपनी राज्य में लगभग 1,000 ग्राहकों को सेवाएं दे रही है और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग) ऋण में अग्रणी फाइनेंस कंपनी के रूप में उभरी है।

गोदरेज कैपिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ मनीष शाह ने गुरुवार काे पत्रकाराें से चर्चा करते हुए कहा कि जयपुर हमारे राजस्थान पोर्टफोलियो का एक अहम हिस्सा है। हम टैक्सटाइल्स, मैन्यूफैक्चरिंग, सिरेमिक और एग्रो प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में एमएसएमई के विकास को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी इनोवेटिव ऋण योजनाएं व्यवसायों को कुशलता से नकदी प्रवाह प्रबंधित करने में मदद कर रही हैं।

गोदरेज कैपिटल ने पिछले साल राजस्थान में 150 से अधिक चैनल पार्टनर्स के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत किया है। हाल ही में लॉन्च किए गए फ्लेक्सी फंड और ओवरड्राफ्ट जैसी सुविधाओं ने व्यवसायों को वित्तीय स्थिरता प्रदान की है। जयपुर में कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 700 हो गई है, जो एमएसएमई समुदाय में गोदरेज कैपिटल की विश्वसनीयता को दर्शाती है।

गोदरेज कैपिटल जल्द ही सप्लाई चेन फाइनेंस शुरू करने की तैयारी में है। इसका उद्देश्य वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना और एमएसएमई को सशक्त बनाना है। 2026 तक कंपनी की 30 हजार करोड़ रुपये की बैलेंस शीट हासिल करने की योजना है, जिसमें राजस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

कंपनी का वर्तमान एयूएम 15 हजार करोड़ रुपये है और यह देशभर में 30 हजार से अधिक ग्राहकों को सेवाएं दे रही है। गोदरेज कैपिटल ने अपने वितरण नेटवर्क को 2026 तक 10 हजार भागीदारों तक विस्तारित करने का लक्ष्य रखा है।

गोदरेज कैपिटल ने एमएसएमई के लिए अपनी तरह का पहला प्लेटफॉर्म, ‘गोदरेज निर्माण’ लॉन्च किया है। यह व्यवसायों को कानूनी और वित्तीय सहायता, कर्मचारी स्वास्थ्य, व्यवसायिक कोचिंग और बाजार पहुंच बढ़ाने जैसी सेवाएं प्रदान करता है। इसके लिए कंपनी ने डीबीएस बैंक, वीजा, अमेज़न और क्रिसिल सहित 16 से अधिक भागीदारों के साथ सहयोग किया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top