Jharkhand

राकेश कुमार रचित गोदान का हुआ लोकार्पण

कवि राकेश कुमार की फाइल फोटो

रांची, 24 मई (Udaipur Kiran) । प्रभात प्रकाशन की ओर से प्रकाशित और राकेश कुमार रचित गोदान (काव्य रूपांतरण) का लोकार्पण प्रभात प्रकाशन रांची के सभागार में पद्मश्री बलबीर दत्त, डॉ अशोक प्रियदर्शी, डॉ राकेश कुमार सिंह और डॉ अरुण सज्जन के हाथों शनिवार को सम्पन्न हुआ।

लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता डॉ अशोक प्रियदर्शी, संचालन शोधार्थी विद्या वैभव भारद्वाज, अतिथियों का स्वागत प्रभात प्रकाशन के राजेश शर्मा ने और सरस्वती वंदना धनबाद की कवयित्री डॉ संगीतानाथ ने किया।

मौके मुख्य अतिथि पत्रकार बलबीर दत्त ने कहा कि गोदान जैसे उपन्यास का काव्य रूपांतरण कठिन साधना से ही संभव है। गोदान (काव्य रूपांतरण) का आवरण अत्यंत ही आकर्षक है । पुस्तक में प्रयुक्त सकर्णप्रिय तुकांतता और सरल शब्दावली बच्चों को भी सहजता से याद हो जाएगी।

यह पुस्तक कवि राकेश कुमार के परिश्रम,प्रतिबद्धता और कठिन साधना का प्रतिफल है।

डॉ अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि जब प्रेमचंद की समस्त ऊर्जा और प्रतिभा खपी तब गोदान की उत्पत्ति हो सकी। उस गोदान को कविता में वह भी छंदबद्ध रूपान्तरित किया जाना ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि रचनाकार को सतत सृजनशील रहना चाहिए। गोदान(काव्य रूपान्तरण) के बाद अब राकेश से अपेक्षा है कि वे मैला आंचल का भी रूपांतरण करें।

डॉ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि किसी उपन्यास को छंदबद्ध कविता में रूपान्तरित किए जाने का यह पहला उदाहरण है। इस कृति ने न केवल पलामू वरन सम्पूर्ण साहित्य जगत को गौरवान्वित किया है। इस पुस्तक को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस की ओर से रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया गया है जिसके स्वीकृति पत्र को अनुज कुमार पाठक ने पढ़कर सुनाया।

डॉ अरुण सज्जन ने कहा कि राकेश ने अद्भुत कार्य किया है । इनकी जितनी भी सराहना की जाय कम है।

गोदान (काव्य रुपान्तरण) के रचनाकार राकेश कुमार ने कहा कि डॉ अशोक प्रियदर्शी और पद्मश्री बलबीर दत्त का सान्निध्य पाकर ऊर्जा दुगुनी हो जाती है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में लगी प्रभात प्रकाशन और हिन्दी साहित्य भारती की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

समारोह में अजय राय, संजय सर्राफ़, संजीव दत्ता, दीपेश निराला,अनिल कुमार शर्मा,अजय कुमार पांडेय,स्नेह प्रभा पांडेय,डॉ स्नेहलता,आकांक्षा चौधरी, रेणु मिश्रा,रीना प्रेम दुबे,प्रेम प्रकाश दुबे,मनोज कुमार मिश्रा, विजय कुमार पाठक,रमेश कुमार सिंह,डॉ रामप्रवेश पंडित, डॉ. सुनीता कुमारी , डॉ. साकेत कुमार पाठक, अरविंद कुमार पांडेय, डॉ शिव कुमार मेहता, डॉ के डी शरद सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top