Uttar Pradesh

भागवत या रामकथा वाले स्थान पर भगवान का वास होता है : बाल व्यास देविका दीक्षित

मुरादाबाद पहुंचीं बाल व्यास देविका दीक्षित पत्रकार वार्ता करते हुए।

मुरादाबाद, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिस स्थान पर भागवत कथा व देवीय कार्य होते हैं, वहां पर निश्चित रूप से भगवान का वास होता है। मन से कथा का श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं काे इच्छित फल की प्राप्ति के साथ प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त हाेता है। उनके सारे कष्ट दूर होते हैं। यह लाइनें श्री धाम मथुरा वृंदावन धाम से पधारीं बाल व्यास देविका दीक्षित ने मुरादाबाद के टीडीआई स्थित श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ट्रस्ट मुरादाबाद के कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल जॉनी के निवास स्थान पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही।

रविवार को कुछ घंटे के लिए मुरादाबाद पहुंचीं बाल व्यास देविका दीक्षित ने जयकार करने के फायदे बताते हुए कहा कि जो भी श्रद्धालु भगवान के जयकारे लगाता है, उसके सारे पाप खत्म हो जाते हैं। जयकारे की ध्वनि तरंगें एक बेहतर वातावरण निर्मित करतीं। श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ट्रस्ट मुरादाबाद के मीडिया प्रभारी विकास ममगाई ने बताया कि बाल व्यास देविका दीक्षित आगामी 31 जनवरी से 4 फरवरी तक कथा श्रवण करवाएंगी। इस अवधि में सुबह के सत्र में नित्य महायज्ञ होगा। 31 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से कलश यात्रा एवरग्रीन कंपाउंड से शहनाई मंडप होते हुए एवरग्रीन कंपाउंड तक जाएगी।

इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल मल्लू, केके गुप्ता, महेश बंसल, सुधीर श्रीवास्तव, दिनेश अग्रवाल, वरुण नरेश सक्सेना आशुतोष गुप्ता, अवनीत सक्सेना, विपिन अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, अंकित सक्सेना, शोभित, केए सक्सेना, क्षमा अग्रवाल, अंजू सक्सेना, नीलम अग्रवाल, शीला श्रीवास्तव, उमा तोमर आदि उपस्थित रहीं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top