RAJASTHAN

भगवान ने हर व्यक्ति को विशेष बनाया, खुद को जानना सबसे महत्वपूर्ण : अनुपम खेर

भगवान ने हर व्यक्ति को विशेष बनाया, खुद को जानना सबसे महत्वपूर्ण : अनुपम खेर

उदयपुर, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भगवान ने प्रत्येक व्यक्ति को विशेष बनाया है और खुद को जानना ही सबसे महत्वपूर्ण है।

यह बात जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर ने गीतांजली यूनिवर्सिटी, उदयपुर में गुरुवार को आयोजित गीतांजली सिनेप्स -2025 में कही। उन्होंने कहा कि वह अपने जीवन को एक फिल्म की तरह देखते हैं और अपने संघर्षों को सकारात्मक दृष्टिकोण से अपनाते हैं। उन्होंने कहा कि विफलता एक घटना है, व्यक्ति नहीं। उन्होंने कहा कि आपकी ताकत आपके अन्दर है और भगवान् ने सबको खास बनाया है। खुद को जानना सबसे जरूरी है। जीवन बहुत सुन्दर है हर दिन कुछ न कुछ जरूर सीखें।

कार्यक्रम में गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने कहा कि सफलता और विफलता दोनों ही जीवन के महत्वपूर्ण पहलू हैं और विफलता हमें सीखने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है।

इस सांस्कृतिक महोत्सव में मेडिकल, पैरामेडिकल, फार्मेसी, डेंटल, फिजियोथेरेपी और नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया। गीतांजली ग्रुप के वाइस चेयरमैन कपिल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राकेश व्यास और रजिस्ट्रार मयूर रावल ने अनुपम खेर का स्वागत और सम्मान किया।

शुक्रवार को सुप्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान की धमाकेदार कॉन्सर्ट नाइट का आयोजन गीतांजली यूनिवर्सिटी परिसर में होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top