नाहन, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) ।नाहन के साथ लगते क्षेत्र चिडा वाली में आज आवारा कुत्तों ने फिर से एक बकरे को अपना शिकार बनाया और उसे नोचकर मार डाला। मच दिन पूर्व भी इस क्षेत्र में कुत्तों के हमले एक बकरी मारी गयी थी।
स्थानीय लोगो ने बताया कि आवारा कुत्तों को शिकायत उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नाहन को भी की थी लेकिन अभी तक इस विषय में कुछ नहीं हुआ है और क्षेत्र के लोग अपने मवेशियों और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की हैकि जल्द इसमें कार्यवाई की जाये।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर