RAJASTHAN

जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने राजस्थान के विद्यार्थियों के समग्र विकास पर दिया जोर

जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ग्रेटर नोएडा द्वारा राजस्थान के विद्यार्थियों के समग्र विकास पर जोर

जयपुर, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । दिल्ली-एनसीआर के ग्रेटर नोएडा स्थित जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (जीआईएमएस) ने आज जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान की शिक्षा प्रणाली के क्षेत्र में अपनी नई पहल की घोषणा की। इस पहल का उद्देश्य राजस्थान के विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और व्यावसायिक कौशल के साथ सशक्त बनाना है।

जीआईएमएस के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने कहा, हमारा उद्देश्य केवल डिग्री प्रदान करना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को समग्र रूप से विकसित करना है ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें। हमारा संस्थान छात्रों को उद्योग की वास्तविक आवश्यकताओं के अनुसार तैयार करता है और उन्हें व्यावहारिक ज्ञान और तकनीकी दक्षताओं से लैस करता है।

निदेशक डॉ. भूपेन्द्र कुमार सोम ने संस्थान की विभिन्न पहलों की सराहना करते हुए कहा, हमारी शिक्षा प्रणाली केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि हम विद्यार्थियों के व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास पर भी ध्यान केंद्रित करते हैं। हमारे विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top