Uttrakhand

जीएमवीएन ने शुरू किया स्कीइंग प्रशिक्षण कोर्स, विभिन्न प्रदेशों के 12 प्रशिक्षणार्थी ले रहे प्रशिक्षण

औली
स्किइंग

औली/ज्योतिर्मठ, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

विश्व विख्यात हिम क्रीड़ा केन्द्र औली में गढ़वाल मंडल विकास निगम ने बुधवार से स्कीइंग प्रशिक्षण कोर्स शुरू कर दिए गए हैं। बुधवार को विभिन्न प्रदेशों के 12 प्रशिक्षणार्थीयों ने औली की विश्व स्तरीय स्कीइंग ढलानों पर प्रशिक्षण शुरू किया।

जीएमवीएन के मुख्य स्कीइंग प्रशिक्षक किशोर डिमरी के अनुसार बुधबार से विधिवत स्कीइंग कोर्स का शुभारंभ कर दिया गया है, इस प्रशिक्षण कोर्स मे सात दिवसीय, चौदह दिवसीय व तीन दिवसीय स्कीइंग प्रशिक्षण कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि चौदह दिवसीय स्कीइंग कोर्स मे दिल्ली व वेंगलुरु के दो-दो व उत्तरकाशी का एक प्रशिक्षणार्थी, सात दिवसीय कोर्स के लिए दो प्रशिक्षणार्थी दिल्ली से व एक जोशीमठ से जबकि तीन दिवसीय स्कीइंग प्रशिक्षण के लिए चार प्रशिक्षणार्थी वेंगलुरु से पहुंचे हैं। सभी प्रशिक्षणार्थीयों को औली की विश्व स्तरीय स्कीइंग ढलानों पर जीएमवीएन के दक्ष स्कीइंग प्रशिक्षक प्रशिक्षण दे रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / प्रकाश कपरुवाण

Most Popular

To Top