Gujarat

जीएमडीसी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को 224.73 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा

गांधीनगर में बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को जीएमडीसी के डिविडेंड का चेक अर्पित करते हुए जीएमडीसी के अध्यक्ष डॉ. हसमुख अढिया और प्रबंध निदेशक रूपवंत सिंह।

अहमदाबाद, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुजरात सरकार के सार्वजनिक उपक्रम गुजरात खनिज विकास निगम (जीएमडीसी) लिमिटेड ने वर्ष 2023-24 के अंतिम लाभांश (फाइनल डिविडेंड) का 224.73 करोड़ रुपये की धनराशि का चेक गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को सौंपा।

जीएमडीसी को वर्ष 2023-24 के मुख्य शेयर होल्डर के रूप में कंपनी इक्विटी की लगभग 74 प्रतिशत राशि प्राप्त हुई है। जीएमडीसी के अध्यक्ष डॉ. हसमुख अढिया तथा प्रबंध निदेशक रूपवंत सिंह ने राज्य सरकार के इस सार्वजनिक उपक्रम जीएमडीसी के उल्लेखनीय डिविडेंड का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पटेल के नेतृत्व में जीएमडीसी राज्य सरकार के व्यापक विकास विजन के अनुरूप राज्य की अर्थव्यवस्था के निर्णायक ड्राइविंग फोर्स के रूप में सेवा देता है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एमके दास, उद्योग एवं खान विभाग की प्रधान सचिव ममता वर्मा तथा जीएमडीसी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top