Jammu & Kashmir

जीएमसी कठुआ के छात्रों ने निकाला रोष मार्च

GMC Kathua students took out protest march

कठुआ, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों का विरोध जारी है। गवर्नमेंट मैडीकल कॉलेज अस्पताल कठुआ में बुधवार को भी ओपीडी सेवाएं स्वास्थ्य कर्मियों ने ठप रखकर अपना विरोध दर्ज करवाया। और इंसाफ की मांग को लेकर जीएमसी कठुआ परिसर से लेकर जिला सचिवालय तक रोष मार्च निकाला।

प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी हैं। बुधवार को भी जीएमसी कठुआ के छात्रों और डाक्टरों ने इंसाफ की मांग करते हुए जीएमसी कठुआ से लेकर जिला सचिवालय तक रोष मार्च निकाला। हालांकि आपातकालीन सेवाएं स्वास्थ्य संस्थानों में जारी रही। विरोध प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों ने दो टूक कहा कि इस तरह की वारदातें निंदनीय हैं जबकि महिला कर्मियों की सुरक्षा को तमाम स्वास्थ्य संस्थानों में सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोलकाता में एक महिला डाक्टर की हत्या और उसके साथ दुष्कर्म का मामला निंदनीय है। उन्होंने कहा कि हर प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टरों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सरकार को नीति लानी होगी। वर्क प्लेस पर महिलाएं सुरक्षित हों, इसके लिए आज भी भरकम प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा को सुनिश्चित न किया गया और विशेष कानून न लाया गया तो इसके विरोध में आंदोलन को और तेज कर दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

Most Popular

To Top