Jammu & Kashmir

जीएमसी कठुआ विवाद-घायल स्वास्थ्य कर्मी के समर्थन में कामछोड़ हड़ताल, हमलावर पर पीएसए लगाने की उठी मांग 

strike in support of injured health worker

कठुआ 01 नवंबर (Udaipur Kiran) । बीते गुरुवार को जीएमसी कठुआ में आपसी विवाद के चलते हुए झगड़े में घायलों के समर्थन में जीएमसी कठुआ के स्वास्थ्य कर्मियों ने इमरजेंसी ब्लॉक के समक्ष कामछोड़ हड़ताल कर आरोपी पर पीएसए लगाने की मांग की। इसके बाद जीएमसी प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित कठुआ के विधायक डॉ भारत भूषण मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। इसी बीच विधायक ने घायल युवक का हाल भी जाना और स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा मुहैया करवाने का आश्वासन दिया।

गौरतलब हो कि बीते गुरुवार देर शाम को जीएमसी कठुआ में एक बार फिर खूनी खेल देखने को मिला। हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार यूनियर स्टाफ कर्मी राहुल और अस्पताल कैंटीन कर्मी विशाल शर्मा पर किसी अन्य जिले में तैनात डॉक्टर जहीर अब्बास ने जीएमसी परिसर में आकर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हमले में राहुल और विशाल दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद जीएमसी परिसर में स्थिति तनावपूर्वक बन गई। सूचना मिलते ही कठुआ पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर डॉक्टर को हिरासत में ले लिया। इसके बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने इमरजेंसी सेवाएं बंद रखी और जीएमसी के इमरजेंसी ब्लॉक के बाहर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। फिलहाल घायल स्वास्थ्य कर्मी राहुल को पंजाब के अमृतसर में एक निजी अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है जबकि अन्य घायल का इलाज जीएमसी कठुआ में ही जारी है। धरने पर बैठे स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि जीएमसी परिसर में स्वास्थ्य कर्मी सुरक्षित नहीं है लेकिन प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा उन्हें नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जीएमसी परिसर में गोली चली थी जिसमें पुलिस का ही एक पीएसआई शहीद हो गया था। वही मौके पर पहुंचे एसएचओ ने धरने पर बैठे स्वास्थ्य कर्मियों को आश्वासन दिया और उन्हें बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top