कठुआ 03 नवंबर (Udaipur Kiran) । बीते दिनों जीएमसी कठुआ परिसर में विजयपुर में तैनात डॉक्टर जहीर अब्बास ने जीएमसी कठुआ में कार्यरत जूनियर स्टाफ मेल नर्स राहुल कोतवाल और उसके साथी विशाल शर्मा पर जानलेवा हमले किया था, जिसके बाद निदेशक स्वास्थ्य सेवांए जम्मू द्वारा हमलावर डॉक्टर जहीर अब्बास को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार हमलावर डॉक्टर जहीर अब्बास पर विभिन्न धाराओं के तहत कठुआ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद 48 घंटे तक डॉक्टर अब्बास पुलिस हिरासत में रहा। जिसके चलते निदेशक स्वास्थ्य विभाग ने डॉ अब्बास को तत्काल निलंबित कर दिया है। बीते गुरुवार को डॉक्टर अब्बास जोकि विजयपुर अस्पताल में तैनात था ने जीएमसी कठुआ में आकर निजी विवाद के चलते जूनियर स्टाफ मेल नर्स राहुल और उसके साथी विशाल शर्मा पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। राहुल की गंभीर हालत देखते हुए उसे पड़ोसी राज्य पंजाब के अमृतसर में बेहतर इलाज के लिए स्थानांतरित कर दिया गया था जबकि विशाल शर्मा का इलाज जीएमसी कठुआ में जारी है। पुलिस ने मौके से ही आरोपी डॉक्टर जहीर अब्बास को गिरफ्तार कर लिया और धारा 307 सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इसके बाद जीएमसी कठुआ के स्वास्थ्य कर्मियों ने कामछोड़ हड़ताल कर डाक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर निदेशक स्वास्थ्य विभाग ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए डॉक्टर जहीर अब्बास को निलंबित कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया