BUSINESS

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, गिफ्ट निफ्टी में गिरावट

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत

नई दिल्ली, 01 फरवरी (Udaipur Kiran) । ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान गिरावट के साथ कारोबार करने के बाद लाल निशान में बंद हुआ था। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स में भी कमजोरी बनी रही। इसके विपरीत यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे थे। एशियाई बाजार में आज गिफ्ट निफ्टी के अलावा सभी बाजार बंद हैं।

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने का ऐलान करने के कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक दबाव में कारोबार करते रहे। डाउ जॉन्स 337.47 अंक यानी 0.75 प्रतिशत अंक टूट कर 44,544.66 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,040.53 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसी तरह नैस्डेक 0.30 प्रतिशत फिसल कर 19,623.27 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

अमेरिकी बाजार के विपरीत यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान तेजी के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,673.96 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.11 प्रतिशत छलांग लगा कर 7,950.17 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की सांकेतिक मजबूती के साथ 21,732.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में गिफ्ट निफ्टी को छोड़कर शेष सभी बाजार बंद हैं। गिफ्ट निफ्टी फिलहाल 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 23,584 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Most Popular

To Top