Madhya Pradesh

भोपाल में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन, शहरी विकास और निवेश के अवसरों पर होगी चर्चा

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

25 फरवरी को ‘अर्बन समिट’ में होगा ‘डेवलपिंग सिटीज ऑफ टुमॉरो’ पर संवाद

भोपाल, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को श्यामला हिल्स स्थित राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट में 25 फरवरी (मंगलवार) दोपहर 2 बजे से अर्बन समिट का आयोजन होगा। इसमें शहरी विकास से जुड़ी प्रमुख नीतियों और निवेश के अवसरों पर चर्चा की जाएगी। मध्य प्रदेश में 72 हजार करोड़ रुपये की लागत से नगरीय विकास की विभिन्न परियोजनाएं प्रगति पर हैं, जबकि 88 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं प्रक्रियाधीन हैं।

जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि समिट में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल, मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव कटिकिथला श्रीनिवासन उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ नगरीय विकास एवं आवास विभाग, मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला के स्वागत उद्बोधन से होगा।

उद्घाटन सत्र के बाद डेवलपिंग सिटीज ऑफ टुमॉरो विषय पर एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रमुख सचिव शुक्ला एवं नगरीय विकास एवं आवास विभाग के आयुक्त सी.बी. चक्रवर्ती अपने प्रेजेंटेशन देंगे। इसके बाद, निवेशकों के साथ नगरीय विकास से जुड़ी परियोजनाओं में निवेश के अवसरों पर परिचर्चा की जाएगी।

इस अवसर पर ईवी पोर्टल का लोकार्पण भी किया जाएगा, जिससे इलेक्ट्रिक वाहन इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, नगरीय विकास एवं आवास विभाग की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें निवेशकों को शहरी विकास परियोजनाओं में निवेश की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। अर्बन समिट निवेशकों के लिए राज्य में शहरी विकास की अपार संभावनाओं को जानने और उसमें भागीदारी करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top