
गुरुग्राम (हरियाणा), 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।गुरुग्राम विश्वविद्यालय में चल रही ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (जीआई-पीकेएल) के रविवार के मुकाबले रोमांच और एक्शन से भरपूर रहे। दिन के तीन मुकाबलों में तेलुगु पैंथर्स, मराठी वल्चर्स और भोजपुरी लेपर्ड्स ने अपने-अपने विरोधियों को हराकर दमदार जीत दर्ज की।
पुरुष मुकाबलों ने बनाया हाई-वोल्टेज माहौल
महिलाओं के मुकाबलों के धमाकेदार आगाज़ के बाद रविवार को पुरुष टीमें मैदान में उतरीं। पुरुष मैचों में बड़ी संख्या में लड़कियों की मौजूदगी ने स्टेडियम का माहौल और भी शानदार बना दिया। दर्शकों के उत्साही समर्थन और जोरदार जयकारों ने मुकाबलों का रोमांच दोगुना कर दिया।
तेलुगु पैंथर्स ने तमिल लायंस को दी शिकस्त
दिन के पहले मुकाबले में तेलुगु पैंथर्स ने तमिल लायंस को 33-27 से हराया। पैंथर्स ने 16 रेड और 13 टैकल पॉइंट जुटाते हुए मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी। तमिल लायंस की मजबूत रेडिंग (18 पॉइंट) के बावजूद ऑल-आउट पॉइंट की कमी उन्हें भारी पड़ी। तेलुगु पैंथर्स के ऑलराउंड प्रदर्शन ने उन्हें शानदार जीत दिलाई।
मराठी वल्चर्स ने पंजाबी टाइगर्स को पछाड़ा
दूसरे मुकाबले में मराठी वल्चर्स ने पंजाबी टाइगर्स को 55-44 से हराया। वल्चर्स ने 30 रेड, 20 टैकल और 4 ऑल-आउट पॉइंट बटोरकर एकतरफा मुकाबला अपने नाम किया। पंजाबी टाइगर्स की रेडिंग मजबूत रही, लेकिन उनका डिफेंस मराठी की तगड़ी टैकलिंग के सामने टिक नहीं सका। मराठी वल्चर्स की ओर से तीन सुपर टैकल भी देखने को मिले।
भोजपुरी लेपर्ड्स की दमदार जीत
दिन के आखिरी मुकाबले में भोजपुरी लेपर्ड्स ने हरियाणवी शार्क्स को 39-30 से मात दी। भोजपुरी टीम ने 20 रेड, 13 टैकल और 4 ऑल-आउट पॉइंट के साथ मुकाबले पर पूरी तरह दबदबा बनाए रखा। शार्क्स ने मुकाबले में कड़ा संघर्ष किया, मगर लेपर्ड्स की हरफनमौला रणनीति के आगे उनकी एक न चली।
सोमवार को महिलाओं के मुकाबलों की बारी
अब सोमवार को महिला वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। कार्यक्रम इस प्रकार है-
शाम 6:00 बजे: हरियाणवी ईगल्स बनाम भोजपुरी लेपर्डेस
शाम 7:00 बजे: मराठी फाल्कन्स बनाम तमिल शेरनी
रात 8:00 बजे: तेलुगु चीता बनाम पंजाबी टाइग्रेस
(Udaipur Kiran) दुबे
