Sports

ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग: भोजपुरी लेपर्डेस और तमिल लायनेस ने दर्ज की शानदार जीत

ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग: भोजपुरी लेपर्डेस और तमिल लायनेस ने दर्ज की शानदार जीत

-तेलुगु चीता और पंजाबी टाइग्रेस के बीच रोमांचक मुकाबला रहा ड्रॉ

गुरुग्राम, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (जीआई-पीकेएल) में सोमवार को खेले गए महिलाओं के मुकाबलों में भोजपुरी लेपर्डेस और तमिल लायनेस ने दमदार जीत दर्ज की। वहीं तेलुगु चीता और पंजाबी टाइग्रेस के बीच का मैच बेहद रोमांचक रहा और 38-38 की बराबरी पर खत्म हुआ। ये मुकाबले गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के मल्टीपर्पज हॉल में खेले गए। जीआई-पीकेएल की शुरुआत शुक्रवार को हुई थी और यह लीग 13 दिनों तक चलेगी, जिसका फाइनल 30 अप्रैल को खेला जाएगा।

पहले मुकाबले में भोजपुरी लेपर्डेस ने हरियाणवी ईगल्स को 37-26 से हराया। लेपर्डेस ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी। टीम ने 19 रेड प्वाइंट्स, 13 टैकल प्वाइंट्स और 4 ऑल-आउट के साथ 11 अंकों की शानदार जीत दर्ज की। हरियाणवी ईगल्स 17 रेड और 6 टैकल प्वाइंट्स ही जुटा सकी। भोजपुरी टीम की ओर से सिंधुजा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 8 में से 6 रेड सफलतापूर्वक कीं और कुल 7 रेड प्वाइंट्स (4 टच + 3 बोनस) हासिल किए।

दूसरे मुकाबले में तमिल लायनेस ने मराठी फाल्कन्स को एकतरफा अंदाज़ में 44-23 से पराजित किया। तमिल टीम ने 24 रेड प्वाइंट्स जुटाए और तीन बार ऑल-आउट कर बढ़त को और मजबूत किया। मराठी फाल्कन्स का डिफेंस कमजोर साबित हुआ, और वे वापसी नहीं कर सकीं। तमिल लायनेस की कप्तान रचना विलास ने मैच का रुख तय कर दिया। उन्होंने 12 में से 11 रेड में सफलता पाई और कुल 15 रेड प्वाइंट्स (जिसमें एक सुपर रेड भी शामिल है) और 1 टैकल प्वाइंट के साथ 16 अंकों का शानदार योगदान दिया।

तीसरे मुकाबले में तेलुगु चीता और पंजाबी टाइग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमें बराबरी से भिड़ती रहीं और मुकाबला 38-38 पर समाप्त हुआ। तेलुगु टीम ने रेडिंग में 26 अंक जुटाए, जबकि पंजाबी टाइग्रेस ने 15 टैकल प्वाइंट्स के साथ बराबरी की। सुपर रेड और सुपर टैकल ने मुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

उल्लेखनीय है कि पुरुष वर्ग के मुकाबले मंगलवार से शुरू होंगे, जिसमें मराठी वल्चर बनाम तमिल लायंस (शाम 6 बजे), भोजपुरी लेपर्ड्स बनाम तेलुगु पैंथर्स (शाम 7 बजे), और पंजाबी टाइगर्स बनाम हरियाणवी शार्क (शाम 8 बजे) आमने-सामने होंगे। लीग चरण 27 अप्रैल तक चलेगा, इसके बाद 28 अप्रैल को पुरुष सेमीफाइनल, 29 अप्रैल को महिला सेमीफाइनल और 30 अप्रैल को दोनों वर्गों का फाइनल खेला जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top