– इठलाती और इतराती ‘ओल्ड इज़ गोल्ड’ कारों ने दून की सड़कों पर लगाई दौड़
– विंटेज कार रैली में 42 दो पहिया वाहनों तथा 22 कारों ने किया शानदार प्रदर्शन
– सन् 1942 की मॉडल कार यूएसजे-1948, फोर्ड एवीएच-600 बनी मुख्य आकर्षण का केंद्र
देहरादून, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विरासत महोत्सव के प्रांगण में रविवार को ‘ओल्ड इज गोल्ड’ वर्षों पुरानी सुसज्जित एवं आकर्षित करने वाली भिन्न-भिन्न मॉडलों की कारें आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। इस आकर्षण में पुराने दो पहिया वाहन भी पीछे नहीं रहे।
पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने इस विंटेज कार रैली व दो पहिया वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कोश्यारी के साथ हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर आईपी सक्सेना, रिच संस्था के महासचिव आरके सिंह, सुनैना अग्रवाल, विजयश्री जोशी उपस्थित थे।
विरासत महोत्सव में वर्षों पुरानी दर्जनों कारें अलग-अलग आकर्षक अंदाज में नजर आईं। यही नहीं, सड़कों पर कभी दौड़ लगाने वाले सालों पुराने दो पहिया वाहनों ने भी विंटेज कार रैली में अपनी हाजिरी देकर लोगों को आकर्षित एवं आश्चर्यचकित कर दिया। विंटेज कार रैली विरासत महोत्सव के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम से चलकर जिन जहां-जहां मार्गों से होकर निकल रही थीं, वहां-वहां लोग वर्षों पुरानी कारों एवं दो पहिया वाहनों को देख बेहद आकर्षित एवं आश्चर्यचकित हो रहे थे। भिन्न-भिन्न मार्गों से होकर राजपुर रोड स्थित पैसिफिक मॉल के पास यह रैली पहुंची और वहां से वापस विरासत महोत्सव पहुंची। विंटेज कार रैली में मुख्य रूप से शानदार एवं आकर्षक नजारों के रूप में यूं तो सभी ओल्ड इज गोल्ड के रूप वाली ये कारें अपना प्रदर्शन करती नजर आईं। वहीं अपने अनोखे अंदाज में पुराने दो पहिया वाहन भी अपना प्रदर्शन करने एवं सड़कों पर सरपट दौड़ लगाने में पीछे नहीं रहे, लेकिन कुछ कारें तो अलग ही आकर्षण का केंद्र बनी रही। इनमें विशाल अहमद की सन् 1942 मॉडल वाली कार के प्रदर्शन के अलावा सगीर अहमद की 1948 मॉडल का वाहन यूएसजे-8577 व विजय अग्रवाल की फोर्ड गाड़ी एवीएच-600 खास मेहमान के रूप में रैली में शामिल थी। विंटेज कार रैली में 42 दो पहिया वाहनों तथा 22 कारों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण