– नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद कुमार पॉल ने किया
गांव रायपुर, जटवाड़ा तथा जाखौली स्थित हैल्थ वेलनेस सेंटरों का दौरा
सोनीपत, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
नीति
आयोग के सदस्य डॉ. विनोद कुमार पॉल ने शनिवार को गांव रायपुर, जटवाड़ा तथा जाखौली स्थित
हैल्थ वेलनेस सेंटरों का दौरा करने
के बाद कहा कि लोगेां को बेहतर स्वास्थ्य देना चिकित्सक की पहली प्राथमिकता है। इनके
साथ सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव अमित यादव के साथ डा.
पाॅल सबसे पहले वे गांव रायपुर स्थित हैल्थ वेलनेस सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने सीएचओ
दिपांशी से सेंटर पर लोगों को दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली।
नीति
आयोग के सदस्य डॉ. विनोद कुमार पॉल ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर लोगों तक
पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की अहम भूमिका होती है। लोगों के स्वास्थ्य
का ध्यान रखना व उनका समय पर उपचार करना है। इसलिए इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी
के साथ निभाएं।
रायपुर
स्थित हैल्थ वेलनेस सेंटर पर उन्होंने गांव के बुजुर्ग ईश्वर और गर्भवति महिला कोमल
से भी जानकारी ली। सेंटर की एएनएम सुनीता व आशावर्कर रेखा से बातचीत की कि वे कैसे
गांव में गर्भवती महिलाओं तक सरकारी सेवाओं को पहुंचाने का कार्य करती हैं। जटवाड़ा
व जाखौली स्थित हैल्थ वेलनेस सेंटर उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने
70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत में कवर करने का फैसला
किया है, पांच लाख रूपये तक का ईलाज फ्री में करवा सकतें हैं।
सामाजिक
न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव अमित यादव ने कहा कि बच्चों, महिलाओं
व बुजुर्गों पर स्वास्थ्य पर भी आशा वर्करों के माध्यम से नजर रखें अगर उन्हें कोई
तकलीफ है तो उनका ईलाज करें। आशा वर्कर नवजात शिशुओं व उनकी माताओं का विशेष ध्यान
रखें और समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की जांच करते रहें। ताकि माता और बच्चा दोनों स्वस्थ्य
रहें।
इस मौके
पर उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार, एनएचएम हरियाणा के डायरेक्टर डॉ. जितेन्द्र कादियान, एसडीएम
अमित कुमार, सीएमओ डॉ. जंयत आहुजा, डॉ. नीरज यादव, डॉ. अनविता कौशिक, डॉ. दिपांशी,
डॉ. शैलजा, डॉ. सोनम, डॉ. अनु अत्री आदि शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना