खेतों के चकबंदी रास्तों व खालों
के मामलों की शिकायतें डीआरओ के 115 नंबर कमरे में दर्ज होंगी
सोनीपत, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे, सोनीपत-गोहाना- जींद ग्रीन फील्ड
एक्सप्रेसवे, बड़वासनी से दिल्ली यूईआर-2, मेरठ-खरखोदा-लोहारू सहित जितने भी एक्सप्रेसवे
जिला से गुजरते हैं। उनके नीचे से अगर किसी किसान को चकबंदी रिकॉर्ड के अनुसार रास्ते
व खाल बंद होने से दिक्कत आ रही है तो वह इसके लिए लघु सचिवालय सोनीपत स्थित डीआरओ
कार्यालय के कमरा नंबर 115 में अपनी शिकायत दे सकते हैं।
उपायुक्त
डॉ. मनोज कुमार ने मंगलवार काे कहा कि किसान अपनी शिकायत लिखित में दें, ताकि जल्द से जल्द उनका समाधान किया जा
सके। उपायुक्त डॉ मनोज कुमार मंगलवार को लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में मिली
शिकायतों के बाद यह निर्देश दे रहे थे। मंगलवार को समाधान शिविर में आई 20 शिकायतों
में से आठ शिकायतों को मौके पर ही समाधान करवाया गया। इसके अलावा 12 शिकायतों को समाधान
के लिए संबंधित विभागों में भेजा गया। समाधान शिविर में राजस्व विभाग, परिवार पहचान
पत्र, स्वास्थ्य विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, पुलिस इत्यादि से संबंधित शिकायतें प्राप्त
हुई। डीसीपी नरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम अमित कुमार, नगराधीश
रेणुका नांदल, डीआरओ हरिओम अत्री तथा डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी
मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना