RAJASTHAN

गीतांजली यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह 6 को, 844 को मिलेंगी उपाधियां

गीतांजली यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह 6 को, 844 को मिलेंगी उपाधियां

उदयपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । उदयपुर की गीतांजली यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह 6 सितम्बर को यूनिवर्सिटी के स्व. नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में होगा। इस बार दीक्षांत में 844 हैल्थकेयर प्रोफेशनल्स को डिग्री प्रदान की जाएगी। साथ ही फाइनल परीक्षाओं में अधिकतम अंक अर्जित करने वाले 43 विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल्स दिए जाएंगे। पांच बेस्ट ग्रेजुएट्स को भी गोल्ड मैडल्स प्रदान किए जाएंगे। बेस्ट ग्रेजुए‌ट्स को पदक का प्रावधान इसी वर्ष से शुरू किया जा रहा है।

यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ एस.के. लुहाडिया ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि दीक्षांत-2024 के मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत होंगे। अध्यक्षता गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन व गीतांजली यूनिवर्सिटी के चांसलर जे.पी. अग्रवाल करेंगे। दीक्षांत में पूर्व वाइस चांसलर डॉ. एफ. एस. मेहता, सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. ए.ए. सैफी को उनके चिकित्सा क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए एमिरिटस प्रोफेसर की उपाधि नवाजा जाएगा।

गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही गीतांजली यूनिवर्सिटी में खेल परिसर का निर्माण किया जाएगा। यहां विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेंनिंग दी जाएगी। यूनिवर्सिटी ने रिसर्च पर भी बड़ी सोच रखते हुए बड़ा बजट निर्धारण करने का निर्णय किया है। उन्होंने आयुर्वेदिक कॉलेज की भी घोषणा की। सराय घर का भी निर्माण किया जाएगा जिसमें कैंसर, हृदय रोग, न्यूरो इत्यादि गंभीर रोग के रोगियों के परिवार वालों के लिए रियायती दरों पर रहने व खाने की व्यवस्था रहेगी।

गीतांजली ग्रुप के वाइस चेयरमैन कपिल अग्रवाल ने बताया कि गीतांजली यूनिवर्सिटी ‘ग्लोबल पार्टनरशिप फॉर एजुकेशनल एक्सचेंज इन मेडिसिन एंड द हेल्थ प्रोफेशंस’ (GEMx) का सदस्य है| गीतांजली यूनिवर्सिटी द्वारा स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर, एमएसएआई के साथ भी इंटरनेशनल कोलेबोरेशन की शुरुआत की है, जिससे वहां के विद्यार्थी यहां पर और यहां के विद्यार्थी बाहर जाकर पढ़ सकेंगे।

रजिस्ट्रार मयूर रावल ने बताया कि वर्तमान में यूनिवर्सिटी में कुल 3476 स्टूडेंट्स हैं जिनमें मेडिकल के 1460, अलाइड हैल्थ साइंस के 171, डेंटल के 491, फार्मेसी के 473, नर्सिंग के 458, फिजियोथैरेपी के 358, फैलोशिप के 14, पीएच.डी. के 51 हैं। यहां 770 फैकल्टी हैं। यूनिवर्सिटी में पीएच.डी. शोधार्थियों की संख्या 51 है। अब तक फैलोशिप प्रोग्राम में 14 छात्र नामांकित हैं। डिग्री अवार्डडेड फैलोशिप की संख्या 12 है। वर्ष 2023-24 में कुल शोध प्रकाशनों की संख्या 120 है। कुल पेटेंट प्रकाशनों की संख्या 8 है। चार पेटेंट स्वीकृत हैं। कुल कॉपीराइट्स 3 हैं। चालू शोध परियोजनाओं की संख्या 343 हैं। यूनिवर्सिटी अब तक चार नेशनल कांफ्रेंस आयोजित कर चुकी है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top