जयपुर, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । जेडीए ने बेहतर शहरी प्रशासन और नागरिक सेवाओं में सुधार के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जेडीए ने जीआईएस आधारित मास्टर प्लान -2025 को अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है, जिससे आमजन को मास्टर प्लान से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी घर बैठे प्राप्त होगी।
जेडीसी आनंदी ने बताया कि अब आमजन को किसी भी स्थान या क्षेत्र के भू उपयोग संबंधी जानकारी लेने के लिए जेडीए कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। नागरिक अपने घर से ही जेडीए क्षेत्र में किसी भी स्थान का भू उपयोग जैसे आवासीय, वाणिज्यिक, संस्थागत, मिश्रित, इकोलॉजिकल आदि की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। आने वाले समय में, जेडीए अन्य भू-संबंधित परिसीमाएं जैसे 90ए, लैंड बैंक, कॉलोनी मैप्स आदि को भी जीआईएस के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है। यह पहल आमजन के लिए और अधिक सुविधाजनक होगी और शहरी प्रशासन में पारदर्शिता बढ़ाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश